Saturday 23 July 2016

भारतीय वायु सेना म्यूजियम और युद्ध स्मारक, पालम, नई दिल्ली

नमस्कार मित्रों

आज मैं आपको दिल्ली में स्थित भारतीय वायु सेना का म्यूजियम दिखाने ले चलता हूँ ये पूरे भारत वर्ष में अपनी तरह का अनूठा म्यूजियम है जिसमे भारतीय वायु सेना की स्थापना जो की 1932 में हुई थी, तब से ले कर आज तक इस्तेमाल होने वाली वर्दी, कई सारी एतिहासिक फ़ोटो, हथियार, शहीदों की जानकारी और सबसे महत्वपूर्ण वो हवाई जहाज़ भी रखे गए हैं जिनका इस्तेमाल प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ग, 1962, 1971 और 1999 के भारत पाकिस्तान युद्धों के दौरान हुआ था जैसे की डगलस, नॉट, कैनबरा और मिग ।

यहाँ भारत द्वारा पाकिस्तान के तबाह किये गए हवाई जहाजों के टुकड़े भी रखे हुए हैं।

भारतीय वायु सेना के एक मात्र परमवीर चक्र विजेता  निर्मल जीत सिंह सेखों जी द्वारा उड़ाया गया जहाज़ और उनकी मूर्ति देख कर सर श्रद्धा से झुक गया। इसके प्रांगण में युद्ध स्मारक भी है जहाँ शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की।

वायु सेना का ये म्यूजियम देख कर वाकई बहुत अच्छा लगा और गर्व की अनुभूति हुई की भारतीय वायु सेना ने देश के लिए अभूतपूर्व काम किया है।

हमें गर्व है भारतीय वायु सेना के जांबाज़ सैनिकों पर।

6 comments:

  1. Wonderful to know this.Never knew this existed.

    ReplyDelete
  2. Wonderful to know this.Never knew this existed.

    ReplyDelete
  3. I have passed from this area number of times but never visited but your description about the museum & lot of photos are motivation to me to visit this museum .Thanks a lot rishi for enlightening us.

    ReplyDelete
  4. I have passed from this area number of times but never visited but your description about the museum & lot of photos are motivation to me to visit this museum .Thanks a lot rishi for enlightening us.

    ReplyDelete