Saturday, 26 November 2016

मैग्नेटिक हिल, लेह

प्रिय मित्रों

सादर नमस्कार

आपको याद होगा मैंने 29 मई 2016 को कच्छ के काला डूंगर क्षेत्र में बने मैग्नेटिक फील्ड के बारे में बताया था जहाँ गाडी को न्यूट्रल कर के छोड़ दो तो स्वयं चलने लगती है। 

इस ब्लॉग में मैंने आपको लेह में बने मैग्नेटिक हिल के बारे में भी बताया था, यानि के भारत में दो ऐसी जगहें हैं जहाँ गाडी मैग्नेटिक फील्ड की वजह से खुद ब खुद चलने लगती है। आज आपके साथ लेह के मैग्नेटिक हिल का फ़ोटो शेयर कर रहा हूँ।

काला डूंगर वाला ब्लॉग देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Exploringindiawithrishi.blogspot.in/2016/blog-spot_29.html

1 comment: