उस दिन बहुत से मुद्दों पर बहुत खुल कर चर्चा हुई और उन्होनें भी हर सवाल का जवाब बहुत बेबाकी और पूरी ईमानदारी से दिया। उस मुलाक़ात के बाद मुझे लगभग सात बार और उनसे मुलाक़ात का सौभाग्य मिला और जब जब मिलता ऐसा लगता, मानो, ईश्वर के पुत्र से मिल रहा हूँ । उनके पास बैठने से ही लगता था कि चारों ओर पॉज़िटिव वाइब्स निकल रही हैं और हम सब एक अत्यंत पवित्र आत्मा के साथ बैठे हैं। उनके जन्मदिन, 15 अक्तूबर पर जाना तो एक रवायत बन गई थी।
Tuesday, 26 July 2016
डॉक्टर कलाम की बरसी : उनसे जुडी यादें
उस दिन बहुत से मुद्दों पर बहुत खुल कर चर्चा हुई और उन्होनें भी हर सवाल का जवाब बहुत बेबाकी और पूरी ईमानदारी से दिया। उस मुलाक़ात के बाद मुझे लगभग सात बार और उनसे मुलाक़ात का सौभाग्य मिला और जब जब मिलता ऐसा लगता, मानो, ईश्वर के पुत्र से मिल रहा हूँ । उनके पास बैठने से ही लगता था कि चारों ओर पॉज़िटिव वाइब्स निकल रही हैं और हम सब एक अत्यंत पवित्र आत्मा के साथ बैठे हैं। उनके जन्मदिन, 15 अक्तूबर पर जाना तो एक रवायत बन गई थी।
Monday, 25 July 2016
कारगिल विजय दिवस : मेरी कारगिल यात्रा की यादें
Saturday, 23 July 2016
भारतीय वायु सेना म्यूजियम और युद्ध स्मारक, पालम, नई दिल्ली
नमस्कार मित्रों
आज मैं आपको दिल्ली में स्थित भारतीय वायु सेना का म्यूजियम दिखाने ले चलता हूँ ये पूरे भारत वर्ष में अपनी तरह का अनूठा म्यूजियम है जिसमे भारतीय वायु सेना की स्थापना जो की 1932 में हुई थी, तब से ले कर आज तक इस्तेमाल होने वाली वर्दी, कई सारी एतिहासिक फ़ोटो, हथियार, शहीदों की जानकारी और सबसे महत्वपूर्ण वो हवाई जहाज़ भी रखे गए हैं जिनका इस्तेमाल प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ग, 1962, 1971 और 1999 के भारत पाकिस्तान युद्धों के दौरान हुआ था जैसे की डगलस, नॉट, कैनबरा और मिग ।
यहाँ भारत द्वारा पाकिस्तान के तबाह किये गए हवाई जहाजों के टुकड़े भी रखे हुए हैं।
भारतीय वायु सेना के एक मात्र परमवीर चक्र विजेता निर्मल जीत सिंह सेखों जी द्वारा उड़ाया गया जहाज़ और उनकी मूर्ति देख कर सर श्रद्धा से झुक गया। इसके प्रांगण में युद्ध स्मारक भी है जहाँ शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की।
वायु सेना का ये म्यूजियम देख कर वाकई बहुत अच्छा लगा और गर्व की अनुभूति हुई की भारतीय वायु सेना ने देश के लिए अभूतपूर्व काम किया है।
हमें गर्व है भारतीय वायु सेना के जांबाज़ सैनिकों पर।
Monday, 18 July 2016
शहीद सुखदेव थापर का जन्मस्थान, सरबजीत और अमृतसर
Wednesday, 13 July 2016
1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध का एक केंद्र : लोंगेवाला और तनोत माता
बीएसफ के जवानों के साथ रेगिस्तान की सैर |
तनोत माता मंदिर में सुबह की आरती करते बीएसफ के जवान |
बम्ब जो पाकिस्तान ने फेंके पर तनोत माता की कृपा से फटे ही नहीं |
तनोत माता मंदिर परिसर |
पाकिस्तानी टैंक जो हमने धवस्त कर दिया |
भारत के परमाणु परीक्षणों की भूमि- पोखरण |
भारत पाकिस्तान को विभाजित करती कंटीली तारे |
जय हो तनोत माता जी की |
भारत पाकिस्तान अंतिम सीमा चोकी के टावर पर |
युद्ध स्मारक लोंगेवाल |