प्रिय मित्रों नमस्कार!!!
आज मैं आपको भारत के सबसे अद्भुत और निराले मंदिर में ले कर चल रहा हूँ, जहाँ 20000 चूहे हैं, जी, बिल्कुल सही पढा है 20000 चूहे. इसी विशेषता की वजह से इस मंदिर पर डिस्कवरी चैनल एक एपिसोड बना चुका है.
करणी माता का ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर से 30 किलोमीटर दूर देशनोख नामक स्थान पर है. करणी माता को माँ दुर्गा का रूप माना जाता है, करणी माता बीकानेर के शाही परिवार की कुलदेवी भी हैं, इस मंदिर का निर्माण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह जी द्वारा किया गया था. करणी माता के राजस्थान में कई सारे मंदिर हैं और राजपूत भी इनकी पूजा अपनी कुलदेवी के रूप में करते हैं. माता के सामने थाल में जो प्रसाद होता है वो चूहे भी खाते हैं और वही प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाता है.
No comments:
Post a Comment