Friday 16 November 2018

अमर शहीद करतार सिंह सराभा

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आज के दिन हम स्मरण करते हैं, एक ऐसे क्रांतिकारी का जिसने 17 वर्ष की अल्पायु में गदर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कि और आज ही के दिन यानि कि 16 नवम्बर 1915 को मात्र 19 वर्ष कि आयु में फाँसी के फंदे को सिर्फ इसीलिए चूम लिया ताकि सभी भारतवासी आज़ादी की फ़िज़ां में सांस ले सकें।
Image may contain: one or more people and text


शहीद ए आज़म भगत सिंह भी उनकी देशभक्ति से अत्यंत प्रभावित रहते थे, सराभा जी की तस्वीर वो सदा अपने सीने से लगा कर रखते थे और उनको अपना आदर्श मानते थे। आज उनकी शहादत को 103 वर्ष पूरे हो गए। तो आइए भारत माता के इस शेर को नमन करें व आज की पीढ़ी को इस महान क्रांतिकारी के प्रखर जीवन से रूबरू करवाएं।


*अमर शहीद करतार सिंह सराभा को ऋणी राष्ट्र कि ओर से शत शत नमन।*
जय हिंद।
ऋषि राज
देशभक्ति के पावन तीर्थ
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

No comments:

Post a Comment