Monday, 18 December 2017

काकोरी कांड के शहीदों को शत शत नमन

प्रिय मित्रों
सुप्रभात व सादर नमस्कार!!!
आज का दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ही के दिन यानि कि 19 दिसम्बर 1927 को काकोरी कांड के तीन मुख्य अभियुक्तों को अंग्रेजी सरकार ने बड़ी बेरहमी से फाँसी पर लटका दिया था। ये तीनों शूरवीर थे अशफाकउल्ला खां, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल व रोशन सिंह।
ये क्रांतिकारी हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य थे जिन्होंने भारत माता को हर हाल में स्वाधीन करवाने की कसम खाई थी। इनके एक अन्य साथी राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को इनसे दो दिन पहले यानी कि 17 दिसम्बर को गोण्डा जेल में फाँसी पर लटका दिया गया था।
आज ही के दिन अशफ़ाक़ को फैज़ाबाद जेल में, बिस्मिल को गोरखपुर जेल और रोशन सिंह को नैनी जेल (इलाहाबाद) में फाँसी पर लटका कर शहीद कर दिया था।
काकोरी कांड के इन नायकों को ऋणी राष्ट्र की ओर से शत शत नमन।
Google
Exploring India with Rishi

No comments:

Post a Comment